हाइकू
1.शहीदो सुनो
तिरंगे का कफन
तेरे लिए है ।
2.पल रहा है
विधवा के कोख मेँ
दूजा सेनानी ।
3.हर युद्ध मेँ
कटते गये सर
आलू प्याज सा ।
4.अन्धा कानून
कोरा है संविधान
नये युग में ।
5.सूखे पत्ते भी
जानते मतलब
देशप्रेम का ।
6.पल भर भी
तिरंगे के नीचे मिल/
करें नमन ।
अमित मिश्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें